बिजली की आंखमिचौली से परेशान लोग
बेतला में उमसभरी गर्मी और बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान हैं। हाल ही में हुई हल्की बारिश ने उमस बढ़ा दी है, जिससे लोग त्रस्त हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पावरकट की समस्या बढ़ रही है।...

बेतला प्रतिनिधि । इनदिनों उमसभरी गर्मी में बिजली की लगातार आंखमिचौली से लोग काफी परेशान हैं। ऐसी बात नहीं कि बिजली कभी आती ही नहीं।आती तो है,पर आते ही पुनः गुल हो जाती है। नतीजतन विद्युत विभाग के इस बेरुखी मिजाज से लोग आजिज आ गए हैं।मालूम हो कि बीते बुधवार को हुई हल्की बारिश ने क्षेत्र में उमस बढ़ा दी है। उमसभरी गर्मी से लोग काफी त्रस्त हैं। प्रचंड धूप ने जहां लोगों के दिन चैन छिन ली है तो वहीं गर्म हवाओं और उमसभरी गर्मी ने रात की नींद हराम कर दी है।ऐसे में बेरहम विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता से लगातार पावरकट और बिजली की आंखमिचौली ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
उमसभरी गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं।इसबारे में विद्युत विभाग के सारिणी पुरुष रामजी महतो ने कहा कि पावरकट की समस्या नीचे से नहीं, ऊपरी स्तर से है। जबतक इसका निदान उच्चस्तर से नहीं होगा, पावरकट की समस्या का हल हो पाना काफी मुश्किल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।