रेलवे विभाग की दो पानी टंकी का निर्माण अधूरा
बरवाडीह रेलवे विभाग में दो पानी टंकी का निर्माण कार्य कई महीने से अधूरा पड़ा हुआ है। जिस तरह टंकी का निर्माण कार्य बंद है, उससे लगता है कि अभी उसका न

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे विभाग में दो पानी टंकी का निर्माण कार्य कई महीने से अधूरा पड़ा है। जिस तरह टंकी का निर्माण कार्य बंद है। उससे लगता है कि अभी उसका निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद कम ही लग रहा है। बताया जाता है कि रेलवे रनिंग रूम के निकट जिस टंकी का निर्माण हो रहा था। उसमे कार्य करने के दौरान एक मजदूर के साथ घटना घट गई थी। ठीकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा था। इसके बाद से दोनों पानी टंकी का निर्माण कार्य बंद हो गया है। कॉलोनी के रेलकर्मियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। बरवाडीह के अनुभाग कार्य अभियंता से इस बारे में संपर्क नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।