बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए अधिकारी नियुक्त
लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा संघ भवन में आयोजित की गई। इस आमसभा में सत्र 2022-24 का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया और चुनाव आयुक्त का चयन किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त प्रवीण कुमार भारती और सह...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा संघ भवन में गुरुवार आयोजित की गयी। आमसभा में सत्र 2022-24 का आय- व्यय प्रस्तुत किया गया। एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त का चयन किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त प्रवीण कुमार भारती और सह चुनाव आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक और मोमिना खातून का चयन सर्वसम्मति के साथ किया गया। आमसभा में उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर संघ के महासचिव और अधिकारियों के द्वारा दी गई। निवर्तमान संघ के द्वारा यह घोषणा की गई कि चुनाव के पाश्चात नयी कमेटी को ऑडिट रिपोर्ट के साथ जल्द से जल्द कार्यभार सौंप दी जायेगी। संघ के महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव के द्वारा जानकारी दी गई कि चुनाव आयुक्त को अधिवक्ताओं की सूची और चुनाव खर्च की राशि का चेक दी जाएगी। बार काउंसिल झारखंड को पत्र लिखकर पर्यवेक्षक नियुक्ति और चुनाव की तिथि निर्धारित करने के लिए आग्रह की जायेगी l
आमसभा में सर्व प्रथम पूर्व सचिव अजय कुमार के संघ विरोधी और अधिवक्ता विरोधी कार्यो को देखते हुए संघ से निष्कासित करने का प्रस्ताव सदस्यों के द्वारा लाया गया। इसे आमसभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं के द्वारा समर्थन किया गया। आगामी चुनाव को साफ़ स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के लिए सभी अधिवक्ताओं द्वारा सहयोग करने की बात कही गई। वर्तमान कमेटी चुनाव उपरांत नए कमेटी का कार्यभार तक कार्यकारी कमेटी के रूप में अपना कार्य करती रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।