जेसीबी से हो रहा है मनरेगा का काम, मजदूरों को नहीं मिल रहा है रोज़गार
लोहरदगा के उगरा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत जेसीबी से काम कराया जा रहा है, जिससे मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। कूप निर्माण की योजना अर्धनिर्मित है और पंचायत सचिव को भी योजना की जानकारी नहीं है।...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के उगरा पंचायत के इंचरी टेंगरिया में मनरेगा का काम जेसीबी के द्वारा कराया जा रहा है। जिस कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में बिफेश्वर यादव के नाम से कूप निर्माण की स्वीकृत मनरेगा योजना से प्राप्त हुआ था। जिसमें मजदूर के माध्यम से करीब आठ-10 फिट खुदाई की गई। लेकिन योजना निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ। लंबे समय तक योजना को अर्धनिर्मित अवस्था में छोड़ दिया गया। वर्ष 2025 में एक अप्रैल को उसी योजना में जेसीबी मशीन लगा कर खुदाई कार्य आरम्भ किया गया। इस संदर्भ में पंचायत सचिव आरती से योजना संबंधित जायजा फोन के माध्यम से लेने का प्रयास किया गया। परंतु फोन पर बात नहीं हुई। काफी परिश्रम के बाद पंचायत सचिव से संपर्क हुआ, तो उन्होंने बताया कि मुझे इस योजना की जानकारी नही है। इसकी जांच की जाएगी। आखिर पंचायत स्तर पर संचालित योजना की जानकारी एक पंचायत कर्मी को नहीं हो, तो पूरे पंचायत के कार्यभार को कैसे संभाल रहे हैं। यह एक सवाल बन कर रह गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।