सदर अस्पताल परिसर स्थित डायलिसिस सेंटर का मरीजों को मिल रहा है लाभ
लोहरदगा सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की स्थापना से स्थानीय किडनी मरीजों को राहत मिली है। पहले मरीजों को डायलिसिस के लिए रांची जाना पड़ता था, जिससे उन्हें समय और आर्थिक परेशानी होती थी। अब सदर...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का लाभ स्थानीय किडनी मरीज़ों को प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2022 से सदर अस्पताल मे स्थापित डायलिसिस सेंटर का लाभ किडनी मरीजों को मिल रहा है। इससे पहले जिले के मरीजों को डायलिसिस के लिए रांची की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिससे मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। साथ ही उनपर आर्थिक बोझ भी पड़ता था। जिले में डायलिसिस केंद्र स्थापित होने से मरीज और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है। बताते चले कि किडनी मरीजों को सप्ताह में दो से तीन बार डायलिसिस से गुजरना पड़ता है। जिससे उनपर काफी आर्थिक बोझ पड़ता था। सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में चार यूनिट लगाए गए हैं जिनमे से एक यूनिट दो दिन पूर्व खराब हुई है। सेंटर के तकनीशियनों का कहना है कि मशीन में मामूली खराबी आई है एक- दो दिन में इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। जिले में 52 किडनी रोगी चिन्हित हैं जिनके लिए सदर अस्पताल में स्थापित यूनिट का सामुचित लाभ प्राप्त हो रहा है। सेंटर में वर्तमान में तीन तकनीशियन क्रमशः
मुबारक अंसारी, जुनैद अंसारी और अनोखा कुमारी के अलावे ग्रुप डी की एक कर्मचारी कार्यरत है। डायलिसिस सेंटर एसकाज संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित है। सेंटर में
आयुष्मान कार्डधारी, बीपीएल कार्डधारी औऱ निम्न आय वर्ग के लोगों को निःशुल्क डायलिसिस किया जाता है वहीं अन्य से प्रति डायलिसिस 1206 रुपया चार्ज किया जाता है। मरीज
राजेश सोनी और खुर्शीद अंसारी का कहना है की जिले में डायलिसिस सेंटर खुल जाने से पैसा और समय का काफी बचत हो रहा है, इससे पहले डायलासिस कराने सप्ताह में तीन दिन रांची जाना पड़ता था, पर जब से जिले में सेंटर खुल है परेशानी कम हो गई है। इस सेंटर में कभी-कभी तकनीकी खराबी के कारण ही परेशानी होती है अन्यथा किसी और तरह की परेशानी नही होती है। प्रतिदिन 10 से 12 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है सभी मरीजों में लिए डायलिसिस का दिन निर्धारित है इसलिए न ही भीड़-भाड़ होता है और न ही समस्या होती है।
सिविल सर्जन डॉ. एसएन चौधरी का कहना है कि सदर अस्पताल का डायलिसिस सेंटर सही तरीके से काम कर रहा है। सेंटर में अभी तक ओवर लोड वाली स्थिति नही आई है। उनका कहना है कि जिले में 52 किडनी मरीज चिन्हित हैं। उनके लिए सदर अस्पताल डायलिसिस सेंटर में सामुचित व्यवस्था है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।