ईलाजरत घायल को दिया रक्त
पाकुड़िया। एसंईलाजरत घायल को दिया रक्त ईलाजरत घायल को दिया रक्त ईलाजरत घायल को दिया रक्त ईलाजरत घायल को दिया रक्त ईलाजरत घायल को दिया रक्त
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 3 May 2025 05:02 PM

विगत दिनों सड़क दुर्घटना मे पाकुड़िया प्रखंड के बाबूझूटी गांव के घायलों से मिलने समर्पित कार्यकर्ता एवं नेता बाल किशोर मरांडी फूलोझानों अस्पताल दुमका पहुंचे। इस दौरान जरूरतमंद घायल को उन्होंने अपना रक्त दान किया और आगे हर संभव मदत का भरोसा दिया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ झामुमो नेता बुधन मरांडी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।