अधिकारियों ने की अफवाह नहीं फैलाने की अपील
महेशपुर पुलिस गुरुवार शाम को पाकुड़ में फैली अफवाह को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। अधिकारियों ने बॉर्डर चेक पोस्टों का दौरा किया और लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की। एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि पुलिस...

महेशपुर। पाकुड़ में हुई अफवाह को लेकर गुरुवार शाम को महेशपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस सोशल मीडिया के अलावे बॉर्डर इलाकों में नजर बनाई हुई है। गुरुवार रात को एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार के अलावे अन्य अधिकारियों ने बंगाल बॉर्डर में स्थित सोनारपाड़ा चेक पोस्ट, दमदमा चेक पोस्ट के अलावे मुख्यालय के अंबेडकर चौक एवं अन्य जगहों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने का अपील किया। एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि किसी को भी अफवाह में नहीं पड़ना है। पुलिस की नजर हर किसी पर है। बेवजह माहौल खराब करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि किसी भी समुदाय के लोग किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। इसे कायम रखते हुए सभी मिलजुल कर रहे। मौके पर अंचल निरीक्षक उपेंद्र यादव, कनीय अभियंता रंजीत मंडल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।