पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव अभियान
पाकुड़िया में पुलिस अधिकारी पप्पू चौधरी ने मंगलवार को ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान चलाया। सभी प्रकार के वाहनों के चालकों की जांच की गई, लेकिन 35 वाहनों की जांच में कोई मामला नहीं मिला। पुलिस ने बताया...
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 22 April 2025 05:20 PM
पाकुड़िया। थाने के समक्ष स्थित मुख्य सड़क पर मंगलवार को पुलिस अधिकारी पप्पू चौधरी एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों का ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले सभी ट्रक, ट्रैक्टर, कार चालक, मोटरसाइकिल चालक के मुंह में मशीन लगाकर यह जांचा गया कि कहीं वह शराब का सेवन कर वाहन तो नहीं चला रहे है। बहरहाल करीब 35 वाहनों की जांच में ड्रंक एंड ड्राइव का कोई मामला सामने नहीं आया। पुलिस ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना गैर कानूनी है। इससे दुर्घटना की आशंका रहती है। इसी की रोकथाम के लिए यह जांच अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।