Celebrating Babu Veer Kunwar Singh s Victory Anniversary in Palamu District पलामू में गौरव के साथ वीर कुंवर सिंह को किया गया याद, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCelebrating Babu Veer Kunwar Singh s Victory Anniversary in Palamu District

पलामू में गौरव के साथ वीर कुंवर सिंह को किया गया याद

पलामू जिले में बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया। कजरी गांव और हुसैनाबाद में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता महाराणा प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू साहेब ने आजादी की लड़ाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 24 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
पलामू में गौरव के साथ वीर कुंवर सिंह को किया गया याद

मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र से सटे कजरी गांव में पाटन मोड़ पर और हुसैनाबाद में बाबू साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता महाराणा प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह, देश की आजादी की लड़ाई में अग्रणी योगदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। 80 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनका योगदान, देशभक्ति आज के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। 1857 की स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश सता की नींव हिला देने वाले ऐसे वीर सपूत के जीवनी से सीख लेने की जरूरत है। अनुज सिंह, अशोक सिंह, संजय सिंह, महेंद्र पासवान, उपेंद्र सिंह,अरुण राम, विकास तिवारी, जयराम सिंह, रामरेश सिंह आदि ने भी माल्यार्पण किया।

इधर हुसैनाबाद अनुमंडल परिसर में स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। भारतीय क्षत्रिय जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ गौरांग महतो मौजूद थे। मौके पर उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह का जन्म 13 नवम्बर 1777 को बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में क्षत्रिय जमींदार परिवार में हुआ था। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानायक थे। बिहार में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया और अपनी बहादुरी और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं। मौके पर मंच के संस्थापक प्रेमतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मंगल प्रसाद सिंह, श्रीराम सिंह, बिमलेश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, मुकेश सिंह, मधुलता रानी, दूधेश्वर सिंह, रंजित सिंह, प्रवेश सिंह, सीताराम सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजेश कर्ण, अनिमेष अग्रवाल, प्रदीप सिंह आदि मौके पर सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।