हरिहरगंज में वीर बाबा चौहरमल की मनायी गई जयंती
हरिहरगंज शहर में शुक्रवार को वीर बाबा चौहरमल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माला अर्पण से हुई। वक्ताओं ने बाबा चौहरमल के समाज के लिए योगदान की सराहना की। इस अवसर पर कई...

हरिहरगंज , प्रतिनिधि। हरिहरगंज शहर के सतगांवा पीपल चौक के पास शुक्रवार को वीर बाबा चौहरमल की जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके तस्वीर पर माला पुष्प का अर्पण कर किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रविन्द्र पासवान ने कहा कि वीर बाबा चौहरमल पासवान जाति समाज के लिए कठिनाइयों का सामना करते हुए समाज को उठाने का काम किया। मौके पर राजेश पासवान, मिंटू पासवान, जनेश्वर पासवान ,रवि कुमार, महेंद्र पासवान, विकास कुमार पासवान, सुनील कुमार पासवान, कामता पासवान, लवकुश पासवान, विनय कुमार पासवान, चितरंजन कुमार पासवान, शिव कुमार पासवान, राजू कुमार पासवान, मंटू कुमार पासवान ,सावन कुमार पासवान , नागेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।