नए शैक्षणिक सत्र में चेयरमैन ने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ पढ़ने को किया प्रेरित
मेदिनीनगर में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने नए सत्र के बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नए वर्ग में जाने का अनुभव उत्साह और नए सपने लाता है, और...

मेदिनीनगर , प्रतिनिधि । संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने शुक्रवार को नए सत्र के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें सकारात्मक सोच के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा कि नए वर्ग में जाने का हर विद्यार्थियों में नया अनुभव उत्साह जोश और नए सपने रहते है। वे कुछ दिन पूरी ऊर्जा के साथ पढ़ते है फिर शिथिल हो जाते है मगर ऐसा नहीं करना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ सतत पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी ही सर्वोच्चता तक पहुंच पाते है । शिक्षकों के मार्गदर्शन में उनके बताए रास्तों पर चले। पूरे साल अनुशासन ,शिष्टाचार और आदर्श विद्यार्थी के रूप में खुद को स्थापित करे। निश्चित रूप से आपका परिणाम बेहतर होगा । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।