बेहतर समाज के लिए सभी बच्चों का स्कूल जाना जरूरी : उपायुक्त
झारखंड शिक्षा परियोजना की पलामू यूनिट ने जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास स्कूल जाने से ही संभव है। स्कूलों में अनुपस्थित बच्चों को...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना की पलामू यूनिट ने शुक्रवार को पंडित दीनदयाल नगर स्मृति भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला कर स्कूल रूआर-2025 कर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त शशि रंजन ने उप विकास आयुक्त मो. सब्बीर अहमद, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार, डीइओ सौरभ प्रकाश, डीएसइ संदीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, विश्रामपुर विधायक प्रतिनिधि धनंजय पासवान, सदर प्रखंड के सीओ अमरदीप बल्होत्रा आदि के साथ किया। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बेहतर समाज की परिकल्पना तभी की जा सकती है, जब सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएगें। उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों की जागरूकता से ही यह संभव है कि सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएं। बच्चों का पूर्णरूप से मानसिक एवं शारीरिक विकास तभी हो सकता है, जब बच्चे स्कूल जायेंग। सरकारी स्कूलों में ऐसा देखा जा रहा है कि जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, वैसे बच्चों का भी शिक्षक उपस्थिति दिखा रहे हैं ताकि एमडीएम मिल सके। उन्होंने कहा कि जो बच्चे 90 से 100 दिनों तक स्कूल नहीं आएगें वैसे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 90 से सौ दिनों तक अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं का नाम काटा जाएगा। लोगों से भी बच्चों का ड्रॉप आउट होने, नियमित स्कूल नहीं आदि के कारणों को भी जानने का प्रयास किया। उपस्थित लोगों ने स्कूलों में जो कमियां उस ओर उपायुक्त का ध्यान खींचा। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत करने की बात कही।
जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि 24 अप्रैल से 10 मई तक जिला में स्कूल रूआर के तहत कई तरह की गतिविधियों का संचालन किया जाना है। इसके माध्यम से ड्राप आउट और नये बच्चों का दाखिला समेत नियमित बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा। मंच संचालन प्रदीप प्रजापति ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।