नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी भेजा गया जेल
मेदिनीनगर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को शनिवार को पलामू सेंट्रल जेल भेजा गया। आरोपी टिंकू शर्मा को घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती...

नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी भेजा गया जेल मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में बुधवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच के कैदी वार्ड में भर्ती किया था। पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। एफएसएल की रिपोर्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।
मेदिनीनगर सदन के एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि बुधवार को 37 वर्षीय टिंकू शर्मा के साथ एक नाबालिक को बहला फुसलाकर खंडहर नुमा घर में ले जाकर दुष्कर्म करने और बाद में पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर देने के आरोप में मोहल्ले के निवासियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए शहर थाना पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने हिरासत में लेते हुए गंभीर स्थिति में आरोपी को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच के कैदी वार्ड में भर्ती कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।