हरिहरगंज के पुराने सीएचसी भवन में ओपीडी सेवा शुरू
हरिहरगंज, पलामू जिले में सीएचसी के पुराने भवन में ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया गया। यह उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डा गोपाल प्रसाद द्वारा किया गया। समाजवादी पार्टी के कमलेश कुमार यादव ने इससे पहले स्वास्थ्य...

हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी में एनएच 139 के ठीक बगल में वन विभाग के चेकपोस्ट के समीप स्थित सीएचसी के पुराने भवन में ओपीडी सेवा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। सीएचसी प्रभारी डा गोपाल प्रसाद ने उदघाटन किया। सीएचसी के पुराने भवन में शहरी स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने 10 मार्च को बेमियादी धरना दिया था। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह ने सकारात्मक आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया था। गुरुवार को ओपीडी की शुरुआत करते हुए डा गोपाल प्रसाद ने कहा कि सेवा सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी, सपा नेता कमलेश यादव ने आभार जताया। डा प्रमोद कुमार, डा अरविंद कुमार, राजकुमार सिंह, विभा कुमारी, राजेश कुमार, अर्जुन सिंह, महबूब आलम आदि मौके पर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।