उपायुक्त से स्कूलों की समय-सारिणी में बदलाव की मांग
पलामू जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर पांडेय ने उपायुक्त से सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के अधिक्ता किशोर पांडेय ने पलामू जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी को को देखते हुए पलामू उपायुक्त से बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के समय में तत्काल बदलाव करने की मांग की है। ताकि बच्चों केा इस भीषण गर्मी को चिलचिलाती धूप से बचाया जा सके। उन्होंने कहा है कि जिले में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसी स्थिति में बच्चों और अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वर्तमान में सरकारी स्कूल भी दोपहर एक बजे तक संचालित किये जा रहे हैं। इस अवधि में स्कूल से निकलना काफी जोखिम भरा कार्य है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशानी उन गरीब परिवार के बच्चों के समक्ष है, जिनके पास अपने बच्चों को इस भीषण गर्मी व लू की थपेड़ों से बचने की कोई संसाधन नहीं है। वर्तमान स्थितियों को देखते हुए सभी स्कूलों के समय सारिणी में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने अभिभावक संघ की इस पहल को बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मुद्दे को गंभीरता से विचार करते हुए साकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।