एकौनी गांव में महुआ शराब भट्टी किया नष्ट
हरिहरगंज पुलिस होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को एकौनी गांव के पास महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया गया। पुलिस ने 24 घंटे जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस...

हरिहरगंज। होली पर्व को लेकर हरिहरगंज पुलिस रोजाना अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को थाना क्षेत्र के पथरा पिकेट अंतर्गत एकौनी गांव के आसपास में संचालित महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। पिकेट प्रभारी मंटू कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर रोजाना अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर भी 24 घंटा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एकौनी क्षेत्र में महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। एक क्विंटल जावा महुआ, बीस लीटर महुआ शराब आदि नष्ट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।