हरिहरगंज में रामनवमी को लेकर ड्रोन कैमरा से निगरानी शुरू
हरिहरगंज में रामनवमी महोत्सव के दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरा से निगरानी शुरू की है। चौक चौराहों पर कैमरा लगाए गए हैं और सघन जांच की जा रही है। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर...

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के बिहार सीमावर्ती सिटी हरिहरगंज में रामनवमी महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरा से निगरानी शुरू कर दिया है। शहर के चौक चौराहों पर कैमरा से निगरानी की जा रही है। हरिहरगंज थाना बिहार राज्य सीमा से सटा हुआ है जिसको लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर भी चौबीस घंटा सघन जांच किया जा रहा है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बुधवार को थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर महोत्सव के निमित टास्क दिया। हरिहरगंज थाना परिसर में चार दिन पहले झारखंड एवं बिहार के औरंगाबाद जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में कार्य योजना के अनुरूप पहल करने का निर्देश दिया गया है। शहर में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है। पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है, पुलिस गस्त भी बढ़ाया गया है। शहर के होटलों में भी पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
थाना प्रभारी ने आम लोगो से किसी भी तरह की कोई भ्रामक सूचना मिलने पर सीधे प्रशासन को सूचना देने की अपील की है। बैठक में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर चर्चा किया गया था। बैठक में एसआई राकेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, सतीश गुप्ता, विगेश कुमार, मनोज दास सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।