गर्म हवाओं से दोपहर में समाहरणालय परिसर में पसरा रहा सन्नाटा
पलामू में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। कचहरी और समारहणालय परिसर में दिन के समय भीड़ कम हो गई है। बच्चे भीषण गर्मी के कारण स्कूल से आने में परेशान हैं। अभिभावक उपायुक्त से अनुरोध कर रहे हैं...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में भीषण गर्मी दस्तक दे दी है। वहीं गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। बुधवार को दिन के 10 से 12 बजे तक समारहणालय परिसर और कचहरी परिसर में लोगों की अच्छी खासी संख्या दिखी। परंतु 12 बजे के बार समारहणालय परिसर में सन्नाटा से स्थिति हो गई। वहीं कचहरी परिसर में लोगों की संख्या कम हो गई। जिन्हें काम था वैसे लोग अपने पूरे चेहरे को तौलिया से ढ़कर कचहरी परिसर में अपना काम कराते दिखे। वहीं कचहरी परिसर के पेड़ों के छाया के नीचे कुछ लोग खड़े होकर गप्प करते दिखे। दोपहर 12 बजे से दो बजे दिन तक लोगों की संख्या काफी कम दिखी। जबकि सामान्य मौसम में कचहरी परिसर और समारहणालय परिसर में लोगों की काफी भीड़ होती है। अपने काम से कचहरी में आए अजय कुमार ने कहा कि इतनी गर्मी पड़ रही है कि इसमें कोई काम करने मन भी नहीं कर रहा है। किंतु आवश्यक कार्य है इस कारण कचहरी आएं है। वहीं गर्मी को देखते हुए कचहरी परिसर में सतू बेचने, केतारी के रस, फूट्स ठेले पर बेचने वालों की संख्या में इजाफा भी हो गया है। लोग गर्मी के कारण सतू के ठेला पर सतू पीते दिखें।
स्कूली बच्चों की हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी- पलामू जिले में संचालित एक-दो मान्यता प्राप्त स्कूलों को छोड़कर शेष स्कूलों ने अभी तक समय में परिवर्तन नहीं किया है। इस कारण दोपहर में बस में बैठकर घर तक आने में बच्चे पसीने-पसीने हो जा रहे हैं। जबकि सरकारी स्कूल एक अप्रैल से सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित किये जा रहे हैं। जबकि जिले के अधिकांश निजी स्कूल अभी भी अपने समय सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया है। दोपहर में बच्चों को स्कूल से आने में भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। वहीं बस स्टॉपेज पर अभिभावक बच्चों के गर्मी का असर नहीं करे इसके लिए तौलिया और पानी लेकर खड़े रह रहे हैं। अभिभावक मनोज मिश्रा ने कहा कि उपायुक्त को संज्ञान लेना चाहिए और भीषण गर्मी को देखते हुए निजी स्कूलों को सुबह साढ़े छह बजे से 11 बजे तक करने का निर्देश दें। ताकि बच्चे 12 बजे पहले सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।