Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTraffic Check Campaign in Medininagar 11 Riders Caught Without Helmets and Licenses
11 दो पहिया वाहन किया गया जब्त
मेदिनीनगर में यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में छहमुहान के समीप एक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 11 दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट, लाइसेंस और ट्रिपल लोड के पकड़े गए। सभी वाहनों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 9 April 2025 03:18 AM

मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में मंगलवार को छहमुहान के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 11 दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस एवं ट्रिपल लोड के साथ पकड़े गए। सभी वाहन को जब्त करते हुए शहर थाना परिसर में पार्क कर दिया गया है। पकड़े गये सभी बाइक का चालान काटते हुए जिला परिवहन कार्यालय भेज दिया गया है। यातायात प्रभारी ने सभी से अनुरोध किया है कि यातायात कानून का पूरी तरह अनुपालन करते हुए वाहन का परिचालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।