अरगड्डा क्षेत्र के दर्जन भर कर्मियों को पुरस्कृत किया गया
सीसीएल मुख्यालय रांची में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कर्मियों को सम्मानित किया गया। अरगड्डा क्षेत्र, गिद्दी और रेलीगढ़ा परियोजनाओं को पुरस्कार मिले। गिद्दी परियोजना को लक्ष्य से 117.81 प्रतिशत अधिक...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हेडक्वार्टर रांची में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्रुप बी में अरगड्डा एरिया को 1, गिद्दी परियोजना को 1, रेलीगढ़ा परियोजना 1 को पुरस्कार दिया गया। साथ ही अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी ए परियोजना के 6, रेलीगढ़ा परियोजना के 4 कर्मियों के साथ अरगड्डा के कांट्रेक्टर के 3 उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया है। समारोह में अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा, पीओ आरके सिन्हा, एएन सिंह, आशुतोष रंजन समेत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह सहित अधिकारियों ने कप, चेक और प्रशस्ती पत्र देकर पुरस्कृत किया है।
इसे लेकर अरगड्डा क्षेत्र को पुरस्कार मिलने से क्षेत्र के अधिकारी और कर्मियों ने हर्ष जताया है। अरगड्डा क्षेत्र के जीएम एसके झा ने बताया कि अरगडा एरिया को ग्रुप बी में पिछले साल के अपेक्षा इस वर्ष की निर्धारित लक्ष्य की तुलना में साकारात्मक विकास के साथ कोयला उत्पादन करने पर सर्वोत्तम क्षेत्र का पुरस्कार मिला है। जबकि गिद्दी परियोजना को ग्रुप बी में निर्धारित कोयला लक्ष्य से 117.81 प्रतिशत अधिक उत्पादन करने पर पूरे सीसीएल में दूसरा प्राइज, रेलीगढ़ा परियोजना को सर्वश्रेष्ठ ओसीपी खदान ग्रेड बी में विभागीय क्षमता उपयोग में दूसरा प्राइज मिला है। वहीं गिद्दी परियोजना के शॉवेल आपरेटर मो मोबारक को पूरे सीसीएल में अधिक ट्रीप करने पर पहला, भगवान यादव को दूसरा और रविंद्र चौहान को तीसरा पुरस्कार मिला है। इसी तरह डपंर आपरेटर में रेलीगढ़ा के पूरन महतो को प्रथम, गिद्दी परियोजना के अफजल हुसैन को दूसरा और गिद्दी परियोजना के कमलनाथ को तीसरा, ड्रिल आपरेटर में रेलीगढ़ा परियोजना के अंबिका राम को प्रथम, गिद्दी परियोजना के भोला कुमार दूसरा, पे लोडर आपरेटर में रेलीगढ़ा परियोजना के राजेंद्र मुंडा को प्रथम, तेजवंत कुमार मुंडा को तीसरा, कांट्रेक्टर के शावेल आपरेटर/ बीएच आपरेटर में अरगड्डा कांट्रेक्टर के मुकेश महतो, कांट्रेक्टर के डंपर आपरेटर में अरगड्डा कांट्रेक्टर के चंदन पासवान व पवन बेदिया को व्यक्तिगत पुरस्कार मिला है। व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों को प्रथम, दूसरा और तीसरे स्थान लाने पर क्रमशः 25, 20 एवं 15 हजार का चेक और प्रशस्ती पत्र मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।