Chhath Festival Celebrated with Fervor in Bhurkunda and Surrounding Areas कोयलांचल में गूंजे छठ के गीत, व्रतियों ने अर्पित किया अर्घ्य, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsChhath Festival Celebrated with Fervor in Bhurkunda and Surrounding Areas

कोयलांचल में गूंजे छठ के गीत, व्रतियों ने अर्पित किया अर्घ्य

भुरकुंडा और आसपास के क्षेत्रों में चैती छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने दामोदर नदी और अन्य जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पूजा समिति और समाजसेवियों ने सफाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 4 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
कोयलांचल में गूंजे छठ के गीत, व्रतियों ने अर्पित किया अर्घ्य

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चैती छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को भुरकुंडा-सौंदा डी नलकारी तट, रिवर साइड-गिद्दी स्थित दामोदर नद तट, भदानीनगर स्थित आईएजी डैम, सौंदा दोमुहान समेत कई जलाशयों में छठ व्रतियों ने गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पानी में उतर कर सूर्य देव को नयना प्रिय अर्घ्य अर्पित किया। भक्तिमय वातावरण में गूंज रहे छठ के गीत, सूप व दौरा में सजे दीपों की रौशनी और जल की चमक ने दृश्य को और भी सुंदर बना दिया था। इधर महापर्व को पूजा समिति व समाजसेवियों ने व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। रास्ते के साथ घाट की सफाई और रौशनी की व्यवस्था भी छठ घाटों में की गई है। कोयलांचल के लोग छठ महापर्व में सेवा की परंपरा को जीवित रख गर्व महसूस कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।