Restoration of old Devi Mandap in Hendegir village of Keradari block हेंदेगिर गांव की पुरानी देवी मंडप का होगा जीर्णोद्धार, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRestoration of old Devi Mandap in Hendegir village of Keradari block

हेंदेगिर गांव की पुरानी देवी मंडप का होगा जीर्णोद्धार

पतरातू, निज प्रतिनिधि पतरातू प्रखंड से सटे हुए केरेडारी प्रखंड के हेंदेगिर गांव की पुरानी देवी मंडप का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 25 Nov 2023 11:44 PM
share Share
Follow Us on
हेंदेगिर गांव की पुरानी देवी मंडप का होगा जीर्णोद्धार

पतरातू, निज प्रतिनिधि पतरातू प्रखंड से सटे हुए केरेडारी प्रखंड के हेंदेगिर गांव की पुरानी देवी मंडप का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस कार्य के लिए शनिवार को नव झारखंड फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता वनांचल पीठाधीश्वर स्वामी दीन दयालु महाराज ने की। बैठक के दौरान नव झारखंड फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोरी राणा ने कहा कि इस पुराने देवी मंडप का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कराया जाएगा। जिसमें फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पूरी सहयोग की जाएगी। दूसरी ओर इस दौरान यहां पर नव झारखंड फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से गरीब और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकास जायसवाल ने की। जबकि मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता चमन लाल, विनोद गंझू, भथुरा गंझू, प्रयाग गंझू, महादेव गंझू, दिनेश गंझू, विजय नायक, गुलाब मुंडा, दशरथ गंझू, सुदामा केसरी, ननका केसरी, बैजनाथ केसरी, डॉ राजेश सिंह, नीरज सिंह, किशोरी साहू, देवनारायण नायक दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।