Sports Equipment Distribution to Encourage Children in Sundernagar Panchayat सुंदरनगर के मुखिया ने किया खेल सामाग्री का वितरण, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSports Equipment Distribution to Encourage Children in Sundernagar Panchayat

सुंदरनगर के मुखिया ने किया खेल सामाग्री का वितरण

भुरकुंडा के सुंदरनगर पंचायत के मुखिया व्यास पांडेय ने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेल सामाग्रियों का वितरण किया। यह कार्यक्रम बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आयोजित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 7 March 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
सुंदरनगर के मुखिया ने किया खेल सामाग्री का वितरण

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सुंदरनगर पंचायत के मुखिया व्यास पांडेय ने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेल सामाग्रियों का वितरण किया। यह कार्यक्रम पंचायत के विभिन्न इलाकों में बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने और उन्हें मानसिक एवं शारीरिक विकास की दिशा में प्रेरित करने के उद्देय से आयोजित किया गया। मौके पर मुखिया व्यास पांडेय ने कहा कि खेल का बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम योगदान है। इसलिए वे चाहते हैं कि क्षेत्र के बच्चे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएं और भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें। यही वजह है उन्होंने खेल सामाग्री वितरण किया है। मुखिया ने कहा कि आने वाले समय पर पंचायत में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर पंचायत के अशोक वर्मा, गोवर्धन सिंह, किशोरी राणा, सुब्रतो विश्वास, कुर्बान अंसारी, कविंद्र राय, मियानुद्दीन शेख और चट्टान सिंह, बबलू सोनी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।