70 Students Awarded Diplomas at JIIT Computer Center in Khunti जेआईआईटी कंप्यूटर सेंटर में 70 विद्यार्थियों को मिला प्रमाण-पत्र, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News70 Students Awarded Diplomas at JIIT Computer Center in Khunti

जेआईआईटी कंप्यूटर सेंटर में 70 विद्यार्थियों को मिला प्रमाण-पत्र

खूंटी के तोरपा रोड स्थित जेआईआईटी कंप्यूटर सेंटर में रविवार को 70 विद्यार्थियों को डिप्लोमा कोर्स और अन्य कंप्यूटर कोर्स पूरा करने पर प्रमाण-पत्र दिए गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 March 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
जेआईआईटी कंप्यूटर सेंटर में 70 विद्यार्थियों को मिला प्रमाण-पत्र

खूंटी, संवाददाता। तोरपा रोड खूंटी टोली स्थित जेआईआईटी कंप्यूटर सेंटर में रविवार को छह माह का डिप्लोमा कोर्स एवं अन्य कंप्यूटर कोर्स पूरा करने वाले 70 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र के साथ उत्कृष्टता पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। संस्थान की निदेशिका बुलबुल आईच ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कंप्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। केंद्र निदेशक बिरेन्द्र नाग ने बताया कि संस्थान में एडीसीए, डीटीपी, टैली, डिजिटल मार्केटिंग, टाइपिंग और अन्य कोर्स कम शुल्क में उपलब्ध हैं। इस मौके पर सहायक शिक्षिका मोनी रानी, रोजलिन प्रिसिका, अभिनव, पूर्वी, गणेश, महेश नायक समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।