मांडर के बाजारटांड़ से बाइक की चोरी
मांडर के बाजारटांड़ में रविवार को साप्ताहिक बाजार के दौरान एक बाइक चोरी हो गई। कृष्णा ठाकुर ने बाइक सड़क किनारे खड़ी की थी और सब्जी खरीदने गए थे। आधे घंटे बाद लौटने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने मांडर...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 March 2025 09:41 PM

मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाजारटांड़ में रविवार को लगनेवाले साप्ताहिक बाजार से चोरों ने एक बाइक चुरा ली। घटना रविवार देर शाम की है। मांडर के सकरा निवासी कृष्णा ठाकुर मांडर में किराए के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह रविवार की शाम लगभग पांच बजे सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर बाजार के अंदर सब्जी खरीदने गए थे। आधे घंटे बाद लौटने पर देखा कि बाइक गायब थी। पीड़ित ने मांडर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।