आईएमएस के 5 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में कैशपोर माइक्रो क्रेडिट का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 1 मई को आयोजित हुआ। इसमें आईएसएम के 5 विद्यार्थियों का चयन बीएम-एमटी पद के लिए किया गया।...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) में कैशपोर माइक्रो क्रेडिट का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव बीते 1 मई को आयोजित किया गया, इसके नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसमें आईएसएम के 5 विद्यार्थियों का चयन पोस्ट बीएम-एमटी (बीएम-एमटी) पद के लिए किया गया है। चयनित छात्र-छात्राओं में- अजय कुमार, अर्चना पांडेय, गौरव कुमार बादल, कुणाल कुमार केशरी ·और मनीष कुमार मेहता शामिल हैं। संस्थान के निदेशक डॉ एसके सिंह और समन्वयक डॉ नीलू कुमारी सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।