बेड़ो में आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने निकाला कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के विरोध में बजरंग दल ने कारगिल चौक से कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च देवी मंडप चौक और बाजारटांड़ होते हुए महावीर चौक पहुंचा, जहां मृतकों को...

बेड़ो, प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक मारे गए पर्यटकों की मौत के विरोध में बुधवार को बजरंग दल के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के कारगिल चौक से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च देवी मंडप चौक, बाजारटांड़ होते हुए महावीर चौक पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखकर मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर अध्यक्ष शशि टाइगर, सुरजीत भगत, सिकंदर बड़ाइक, ईश्वर महतो, अपूर्वलाल खन्ना, मनीष महतो, मुकेश गोप, बुधू महली, पंकज महली, दिलीप महली, राजेश महली, दया महली, किशन महली, प्रीतम महली, मनोज साहू, शिवेंद्र सौरभ, अभिनव गुप्ता और अमित कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।