सीएसआर योजना से स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण
सीसीएल पिपरवार प्रबंधन ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल और पिपरवार महाविद्यालय में गरीब बच्चों के बीच कॉपी और स्कूल बैग का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया रेखा देवी और सीएसआर ऑफिसर उज्जवल कुमार ने की।...

पिपरवार,संवाददाता। सीसीएल पिपरवार प्रबंधन की ओर से गुरुवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, परिसर और पिपरवार महाविद्यालय कारो में असहाय और गरीब बच्चों के बीच कॉपी और स्कूल बैग का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत बहेरा पंचायत की मुखिया रेखा देवी और सीएसआर ऑफिसर उज्जवल कुमार ने स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते बच्चों को अपने-अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में बहेरा पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी,बहेरा सदर परवेज आलम, रामेश्वर मुंडा, कल्याणपुर सदर इदरीश अंसारी, विद्यालय प्राचार्य एवं सीसीएल अधिकारी उपस्थित थे।
पंचायत की मुखिया ने बच्चों को अपने अभावों को पीछे छोड़ते हुए, पूरी लगन और मेहनत से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की ताकि आने वाले समय में बच्चे अपना बेहतर भविष्य बना सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।