Celebration of Sarhul Festival in Chanho and Mandar with Traditional Processions चान्हो और मांडर में हर्षोल्लास से निकाली गई शोभायात्रा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCelebration of Sarhul Festival in Chanho and Mandar with Traditional Processions

चान्हो और मांडर में हर्षोल्लास से निकाली गई शोभायात्रा

चान्हो और मांडर में सरहुल त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाले गए, जिसमें परंपरागत नृत्य और भाजपा नेता सन्नी टोप्पो की उपस्थिति शामिल थी। मांडर में जुलूस का समापन झखरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 1 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
चान्हो और मांडर में हर्षोल्लास से निकाली गई शोभायात्रा

चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। सरहुल का त्योहार क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान चान्हो, मांडर और बीजूपाड़ा सहित कई स्थानों पर सरहूल जुलूस का भी आयोजन किया गया। मांडर में करगे, तिगोई अंबाटोली, हेसमी, गढ़मी, हेसल घुघरी, मलती, चटवल, कंजिया, ठुड़हू टोला, मांडर, हात्मा से सरना धर्मवालंबी अपने-अपने खोड़हा के साथ पारंपरिक नृत्य करते शामिल हुए। इस दौरान भाजपा नेता सन्नी टोप्पो भी जुलूस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आज भी हमें प्रकृति से बांधकर रखने में हमारी मदद करता है। मांडर की विभिन्न जगहों से पहुंचकर यह शोभायात्रा मांडर झखरा तक पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं मुड़मा चौक में रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष शमीम अख्तर की अगुवाई में सरहुल जुलूस का स्वागत फूल बरसाकर किया गया। साथ ही जुलूस में शामिल लोगों के लिए बोतलबंद पानी की व्यवस्था की गई। मौके पर मांडर मुखिया प्रकाश खलखो, मनोज किसपोट्टा, शाकिर इस्लाही और कर्मा उरांव आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।