Chhath Puja Celebrated with Devotion in Khalari Arghya Offered to Setting Sun खलारी में छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsChhath Puja Celebrated with Devotion in Khalari Arghya Offered to Setting Sun

खलारी में छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य

खलारी में चैती छठ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, जबकि मौसम में बादल और हल्की बारिश ने पूजा में बाधा डाली। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में शुद्धता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 3 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
खलारी में छठ व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य

खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी और आसपास के क्षेत्र में नेम, निष्ठा और लोक आस्था का पर्व चैती छठ तीसरे दिन गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया। मौसम में बदलाव के कारण आसमान में बादल छाए रहे, हल्की बारिश भी होती रही, जिसके कारण आसमान में सूर्य के नहीं दिखने से तय समय के अनुसार आसमान में सूर्य की लालिमा देख व्रतियों ने पश्चिम दिशा में पूजा- अर्चना कर अर्घ्य दिया और धन, धान्य और सुख समृद्धि की प्रार्थना की। वहीं शुक्रवार को उदयाचलगामी सूर्य को अर्ध्य दी जाएगी। खलारी और आसपास के क्षेत्र में चैती छठ पर छठव्रती महिलाओं और पुरुषों में काफी उत्साह देखा गया। छठव्रतियों ने अपने घर पर शुद्धता के साथ आटे और गुड़ से प्रसाद स्वरूप ठेकुआ बनाया। व्रती शाम में सूप को कई तरह के फल-फूल से सजाकर आसपास की महिलाओं के साथ छठ गीत गाते हुए पास के छठ घाट पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। अर्घ्य के उपरांत छठघाट पर व्रती संग महिलाओं ने छठी मइया के गीत गाए। खलारी में छठव्रतियों ने सपही नदी, दामोदर नदी में अर्घ्य दिया। मोहन नगर तालाब में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। यहां पूजा समिति के द्वारा तालाब की सफाई कराई गई थी और साउंड सिस्टम भी लगाए गए थे। इसके अलावा क्षेत्र में छठव्रतियों ने नजदीक के तलाबों और नदी के तटों पर भी अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।