हिनू में गोली चलाने वाले अपराधी ने कोर्ट में किया सरेंडर
रांची में हिनू शनि मंदिर के पास टी स्टॉल में गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधी अमन यादव ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। उसे जेल भेज दिया गया है। अमन ने टी स्टॉल संचालक सोनू से रंगदारी मांगते समय...

रांची, वरीय संवाददाता। हिनू शनि मंदिर के समीप टी स्टॉल में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अमन यादव ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी अमन हिनू गंगा खटाल का रहने वाला है। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गौरतलब हो कि बीते मंगलवार की रात टी स्टॉल संचालक सोनू अपनी दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान अपराधी अमन पहुंचा और हथियार दिखाकर सोनू से रंगदारी की मांग की। इसी दौरान अपराधी गोल्डन ने पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। पास में खड़े दुकानदार सोनू को गोली का छर्रा उनके चेहरे पर लगा। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल सोनू को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। मामले में डोरंडा थाने में आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।