DDC Shyam Narayan Ram Reviews Anganwadi Centers and Social Welfare Programs जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाएं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम : डीडीसी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDDC Shyam Narayan Ram Reviews Anganwadi Centers and Social Welfare Programs

जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाएं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम : डीडीसी

गुरुवार को डीडीसी श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्माणाधीन केंद्रों को जून तक पूरा करने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाएं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम : डीडीसी

खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डीडीसी श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विभिन्न कार्यों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन से संबंधित विषयों पर गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य जून माह तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए जल छाजन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सभी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

मौके पर डीडीसी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है, उन्हें चिन्हित कर यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही पोषाहार एवं अन्य सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग और ऑनलाइन पोषण ट्रैकर पर अद्यतन दर्ज करने का भी निर्देश दिया। रिक्त सेविका एवं सहायिका के पदों पर चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने तथा टीएचआर के लाभार्थियों का एफआरए पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीडीपीओ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।