Earth Day Celebrated at St Anna Convent School with Awareness Rally and Competitions मांडर में पृथ्वी बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsEarth Day Celebrated at St Anna Convent School with Awareness Rally and Competitions

मांडर में पृथ्वी बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली

संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल मांडर में पृथ्वी दिवस मनाया गया। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहयोग से बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विद्यार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
मांडर में पृथ्वी बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली

मांडर, प्रतिनिधि। संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल मांडर में मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। पृथ्वी दिवस को लेकर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में पृथ्वी बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली। रैली को हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड की स्टेट सेक्रेट्री शांति कुमारी और स्टेट वाइस प्रेसिडेंट सिस्टर अलेक्सिया बेक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में संत अन्ना कॉन्वेंट स्कूल मांडर, रामकृष्ण अकादमी बुढ़मू, शहीद वीर बुधू भगत इंटर कॉलेज चान्हो सहित अन्य कई जगहों के विद्यार्थी मौजूद थे। मौके पर पृथ्वी बचाओ विषय पर स्काउट एंड गाइड के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस पर भाषण देकर अपना संदेश दिया। बच्चों को पृथ्वी बचाओ अभियान के तहत प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, पानी बर्बाद नहीं करने और एक-एक पौधे लगाकर इसका संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई। अंत में स्काउट गाइड के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।