Excellence Celebrated Top CBSE Students Honored at Dayanand Arya Vidya Public School दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsExcellence Celebrated Top CBSE Students Honored at Dayanand Arya Vidya Public School

दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह

मांडर के दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल में 12वीं और 10वीं के उत्कृष्ट छात्रों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह

मांडर, प्रतिनिधि। दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल, मांडर में मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड में 12वीं और 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथि के तौर पर मौजूद मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, मांडर थाना प्रभारी राहुल, शिक्षाविद डॉ डीएन सिंह, राजू सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉ राजेश दत्त तथा विद्यालय की सेक्रेट्री अर्चना मैडम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत शॉल और पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ राजेश दत्त ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड में विद्यालय के टॉपर बच्चे आदित्य आर्यन चौबे 12वीं में 95% और विवेक कुमार सिंह 10वीं में 96% अंक प्राप्त किया गया।

वहीं आदित्य आर्यन चौबे ने जेईई मेंस परीक्षा में 99.6% अंक लाकर रांची के टॉपर बने हैं जो विद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। धन्यवाद ज्ञापन तथा मंच संचालन रेहाना ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।