एचसीजी कैंसर अस्पताल ने महिलाओं को कैंसर के प्रति किया जागरूक
रांची में एचसीजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल ने महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया। श्यामली महिला मिलन समिति के सहयोग से इस्पात क्लब सभागार में कैंसर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,...

रांची। एचसीजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल की ओर से बुधवार को महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। श्यामली महिला मिलन समिति के सहयोग से शहर के इस्पात क्लब सभागार में कैंसर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसमें महिलाओं को कैंसर के सामान्य लक्षणों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एचसीजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने महिलाओं को कैंसर के सामान्य लक्षणों के बारे में बताया। महिला समिति की अध्यक्ष सोनी वर्मा सहित वरिष्ठ महिलाओं और एचसीजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल के मार्केटिंग और ब्रांडिंग प्रमुख मनोरंजन कुमार रॉय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।