Jharkhand 11th Board Exams Scheduled from May 20 to May 22 for 3 55 Lakh Students 20 मई से होगी 11वीं की परीक्षा, जैक ने जारी किया शेड्यूल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand 11th Board Exams Scheduled from May 20 to May 22 for 3 55 Lakh Students

20 मई से होगी 11वीं की परीक्षा, जैक ने जारी किया शेड्यूल

झारखंड में 11वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मई से 22 मई तक आयोजित होगी। परीक्षा 789 केंद्रों पर होगी, जिसमें 3.55 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। 13 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा में साइंस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
20 मई से होगी 11वीं की परीक्षा, जैक ने जारी किया शेड्यूल

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में 11वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मई से होगी। 22 मई तक दोनों सिटिंग में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ओएमआर शीट पर होने वाली परीक्षा का आयोजन 789 केंद्रों पर किया जाएगा। इसमें तीनों संकायों साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के करीब 3.55 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। 11वीं की परीक्षा के लिए 13 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड हो सकेगा। जैक ने गुरुवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। तीनों दिनों तक चलने वाली परीक्षा में पहली पाली में साइंस व कॉमर्स की और दूसरी पाली में आर्ट्स की परीक्षाएं होंगी। 40-40 अंकों के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे, जबकि 10-10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के दिये जाएंगे। छात्र-छात्राओं की पांच विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें उन्हें चार विषयों में पास होना अनिवार्य होगा।

मदरसा परीक्षा के लिए 26 अप्रैल से आवेदन

मदरसा की विभिन्न परीक्षाओं के लिए 26 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वस्तानिया, फौकानिया और मौलवी परीक्षा 2025 के लिए 26 अप्रैल से 14 मई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन होगा। विलंब शुल्क के साथ 15 मई से 21 मई तक आवेदन लिये जाएंगे। वहीं, आलिम (पास), आलिम (प्रतिष्ठा) और फाजिल परीक्षा के लिए 29 अप्रैल से 14 मई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन लिये जाएंगे, जबकि 15 से 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।