बढ़ते अपराध से व्यापारिक गतिविधियां हो रहीं प्रभावित: चैंबर
झारखंड चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की और राज्य में बढ़ते अपराध के प्रति नाराजगी जताई। व्यापारियों के बीच भय का माहौल है, जिससे व्यापारिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।...

रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अगुवाई में मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की वर्तमान विधि व्यवस्था पर नाराजगी जताई। कहा कि पिछले कुछ माह से बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के कारण आम जनता विशेषकर व्यापारी व उद्यमी समाज भयभीत हैं। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ते अपराध के कारण राज्य में व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। राज्य में लगातार अपराध की बन रही छवि पर नियंत्रण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को ठोस पहल करने की आवश्यकता है। प्रतिनिधिमंडल ने अपराध पर नियंत्रण के लिए हर माह थाना स्तर पर पुलिस-व्यवसायी की बैठकों का आयोजन करने, थाना स्तर पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों को घटनाओं के प्रति जवाबदेह बनाने, विभिन्न क्षेत्रों में होनेवाली अड्डेबाजी पर सख्ती बरतने, टाइगर मोबाइल को टीओपी लेवल तक सक्रिय बनाने और पुलिस गश्ती बढ़ाने का सुझाव दिया।
महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि पिछले वर्ष 4 अगस्त 2024 को डीजीपी एवं जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में चैंबर भवन में व्यापारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक के बाद राज्य स्तर पर लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था में सुधार देखने को मिले थे और अपराधियों में भय का माहौल बना था। लेकिन, फिर से अपराधी सक्रिय हो गये हैं।
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, संजय अखौरी, शैलेष अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।