Jharkhand High Court Imposes Fine on Government for Delay in Response हाईकोर्ट ने सरकार पर दस हजार का हर्जाना लगाया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Imposes Fine on Government for Delay in Response

हाईकोर्ट ने सरकार पर दस हजार का हर्जाना लगाया

समय पर जवाब दाखिल नहीं करने का मामला, झालसा के पास राशि जमा करने का निर्देश दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 3 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट ने सरकार पर दस हजार का हर्जाना लगाया

रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट ने बार-बार समय लेकर भी जवाब दाखिल नहीं करने पर सरकार पर दस हजार का हर्जाना लगाया है। जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हर्जाना लगाया और इसकी राशि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के पास जमा करने का निर्देश दिया है।

रामदास एवं अन्य ने याचिका दायर की है। प्रार्थियों ने अपनी नियुक्ति के विवाद को लेकर याचिका दायर की है। इस मामले में पूर्व में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। सरकार ने जवाब देने के लिए तीन बार समय लिया, लेकिन जवाब दाखिल नहीं किया गया। गुरुवार को भी सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया। इस पर अदालत ने नाराजगी जतायी और सरकार पर दस हजार का हर्जाना लगाया। कोर्ट ने अगली तिथि पर जवाब के साथ हर्जाने की राशि भी जमा करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।