जेयूटी के विद्यार्थियों को ई-कल्याण में आवेदन करने में हो रही परेशानी
झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डिप्लोमा 2023-26 सत्र की सेमेस्टर-1 परीक्षा अक्टूबर में हुई थी, लेकिन 5 महीने बाद भी टीआर शीट नहीं आई है। इससे छात्रों को ई-कल्याण में आवेदन करने में कठिनाई हो रही...

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) के डिप्लोमा 2023-26 सत्र के सेमेस्टर-1 की परीक्षा गत वर्ष अक्तूबर में ही संपन्न हो गई है, लेकिन 5 माह बीतने के बाद भी टीआर शीट प्रकाशित नहीं हो पाया है, जिससे विद्यार्थियों को ई-कल्याण में आवेदन करने में असुविधा हो रही है और गरीब छात्र-छात्राएं इससे वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में टेक्निकल छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि जेयूटी पैसा उगाई का जरिया बन गया है। यहां छात्रों को डिग्री की मूल प्रति लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि डिग्री लेने के लिए 1000 रुपया लगता है, लेकिन इसे जल्दी लेने के लिए 500 रुपये अधिक देने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इन सारे मुद्दे से विश्वविद्यालय, यूजीसी और राजभवन को ईमेल के जरिए अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।