पिपरवार क्षेत्र की बेटियों के सपनों को मिला सम्मान
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पिपरवार के किचटो, बचरा उत्तरी और दक्षिणी पंचायतों की गरीब बेटियों को विवाह में मदद के लिए लहंगा भेंट किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेटियों को लहंगा सौंपा और उन्हें...

पिपरवार, संवाददाता। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से गरीब और असहाय बेटियों के विवाह में सहयोग स्वरूप लहंगा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत किचटो, बचरा उत्तरी और दक्षिणी पंचायतों की बेटियों को यह उपहार दिया गया। पायल कुमारी, सुमिन टाना भगत, सीमा कुमारी, किरण कुमारी, सोनी कुमारी और शीला कुमारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहंगा सौंपा और शुभकामनाएं दीं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय नेता उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।