छात्रों को प्लेसमेंट संबंधी जानकारी मिली
रांची के मारवाड़ी कॉलेज में तीन दिवसीय प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग कायर्शाला का आयोजन किया गया। दूसरे दिन छात्रों को लॉजिकल रीजनिंग और विश्लेषणात्मक सोच से संबंधित महत्वपूर्ण अवधारणाओं से परिचित कराया...

रांची। मारवाड़ी कॉलेज में तीन दिवसीय प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग कायर्शाला में दूसरे दिन गुरुवार को छात्रों को लॉजिकल रीजनिंग और विश्लेषणात्मक सोच से संबंधित महत्वपूर्ण अवधारणाओं से परिचित कराया गया। इसमें पैटर्न पहचान, बैठने की व्यवस्था और पहेलियों जैसे विषयों को शामिल किया गया। प्राचार्य प्रो मनोज कुमार ने कहा कि इस प्रकार की कायर्शाला के माध्यम से सीखी गई एनालिटिकल और क्रिटिकल रीजनिंग स्किल्स न केवल कॉरपोरेट नौकरियों में सफल होने में सहायक होती हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मददगार सिद्ध होती हैं। कायर्क्रम का संयोजन प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर नुभव चक्रवर्ती द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।