Massive Pran Pratishtha Yagya Begins in Ormanjhi with Over 10 000 Devotees कुच्चू में नौ दिवसीय शिव शक्ति हनुमत महायज्ञ शुरू, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMassive Pran Pratishtha Yagya Begins in Ormanjhi with Over 10 000 Devotees

कुच्चू में नौ दिवसीय शिव शक्ति हनुमत महायज्ञ शुरू

ओरमांझी में कुच्चू मंदिर निर्माण सह महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत एक मई को कलश यात्रा से हुई। इसमें 4100 महिलाओं समेत 10,000 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 2 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
कुच्चू में नौ दिवसीय शिव शक्ति हनुमत महायज्ञ शुरू

ओरमांझी, प्रतिनिधि। कुच्चू मंदिर निर्माण सह महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित श्रीश्री 1008 शिव शक्ति हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह रामकथा की शुरुआत एक मई को कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा में ओरमांझी, कांके, अनगड़ा, रामगढ़ समेत अन्य स्थानों से आईं लगभग 4100 महिलाओं सहित 10 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। एक किमी लंबी आस्था की यह यात्रा साईंनाथ विश्वविद्यालय के पास सपही नदी घाट तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगाजल पूजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के मुख्य यजमान राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू हैं। नौ दिन चलने वाले इस आयोजन में मंडप पूजन, देव पूजन, विभिन्न अधिवास, रथयात्रा, नगर भ्रमण सहित रामकथा का पाठ किया जाएगा।

नौ मई को पूर्णाहुति और महाभंडारा होगा। कलश यात्रा में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, गिरिडीह सांसद ढुलू महतो, कर्मवीर सिंह, रणधीर चौधरी, कुलदीप साहू, संजय साहू सहित कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और पूजा समिति के सदस्यों की भागीदारी रही। कलश यात्रा ने पूरे इलाके को भक्तिमय कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।