Meeting of PDS Dealers in Murhu E-KYC Completion and Ration Distribution Emphasized ई-केवाईसी और धोती-साड़ी वितरण में लाएं तेजी : बीडीओ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMeeting of PDS Dealers in Murhu E-KYC Completion and Ration Distribution Emphasized

ई-केवाईसी और धोती-साड़ी वितरण में लाएं तेजी : बीडीओ

मुरहू में शनिवार को बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड पीडीएस डीलरों की बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी जल्द पूरा किया जाए और धोती-साड़ी वितरण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 5 April 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
ई-केवाईसी और धोती-साड़ी वितरण में लाएं तेजी : बीडीओ

मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड परिसर में शनिवार को बीडीओ सह प्रभारी बीएसओ रणजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड पीडीएस डीलरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रखंड में शत-प्रतिशत राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही, धोती-साड़ी वितरण कार्य में भी तेजी लाने को कहा गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार पीडीएस के माध्यम से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और वस्त्र उपलब्ध करा रही है, ऐसे में राशन वितरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। बैठक में उन डीलरों को मौके पर ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने ई-केवाईसी और धोती-साड़ी वितरण का लक्ष्य पूरा नहीं किया। इसके अलावा, बीडीओ ने प्रवासी मजदूरों के लिए अविलंब राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी एजीएम नलीन कुमार और सभी पीडीएस डीलर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।