मांडर में नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
मांडर पुलिस ने टांगर निवासी निखिल लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उस पर आरोप है कि उसने मांडर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया। निखिल के खिलाफ एक महीने पहले प्राथमिकी दर्ज की गई थी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 10 March 2025 07:55 PM

मांडर, प्रतिनिधि। चान्हो थाना क्षेत्र के टांगर निवासी निखिल लोहरा को गिरफ्तार कर मांडर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। उसके खिलाफ मांडर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। निखिल के खिलाफ एक माह पहले नौ फरवरी को मांडर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। छानबीन में निखिल लोहरा के यूपी के कानपुर में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे वहां से धर दबोचा और उसके पास से नाबालिग को बरामद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।