डीएसपीएमयू में अयोग्य संविदा शिक्षक नियुक्ति का आरोप
रांची में एनएसयूआई ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षक नियुक्ति में अयोग्य अभ्यर्थियों के चयन का आरोप लगाया है। एनएसयूआई के उपाध्यक्ष अमन अहमद ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया और कहा...

रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, (डीएसपीएमयू) में संविदा शिक्षक नियुक्ति में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया। अमन अहमद ने आरोप लगाया कि डीएसपीएमयू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में संविदा शिक्षक के पद पर गलत नियमों को आधार बना कर अहर्ताहीन अभ्यर्थियों को नियुक्त की गई। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया, साक्षात्कार और नियुक्ति के दौरान हर क्रम पर कई नियमों की अनदेखी कर कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाया गया। ज्ञापन में यह मुद्दा भी उठाया गया है कि साक्षात्कार के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जो सहायक प्राध्यापक बनने के लिए न्यूनतम अहर्ता (नेट या पीएचडी) को भी पूरी नहीं करते। एनएसयूआई का आरोप है कि चयन प्रक्रिया में भेदभाव किया गया और ऐसे कई अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार में अवसर दिया गया है, जिनकी न्यूनतम अर्हता उच्च शिक्षा के मानकों के अनुरूप नहीं है। साथ ही, उनके अंकों को व्यक्तिगत नामों की बजाय फॉर्म नंबर से प्रकाशित किया गया है, जिससे पारदर्शिता की कमी स्पष्ट होती है।
एनएसयूआई ने मांग की कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। तथ्य सही पाए जाएं तो विश्वविद्यालय को विज्ञापन और नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त करने का आदेश दिया जाए। साथ ही, सभी पात्र अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने के लिए नया विज्ञापन जारी किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।