NSUI Accuses DSPMU of Unfair Selection in Contract Teacher Appointments डीएसपीएमयू में अयोग्य संविदा शिक्षक नियुक्ति का आरोप, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNSUI Accuses DSPMU of Unfair Selection in Contract Teacher Appointments

डीएसपीएमयू में अयोग्य संविदा शिक्षक नियुक्ति का आरोप

रांची में एनएसयूआई ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षक नियुक्ति में अयोग्य अभ्यर्थियों के चयन का आरोप लगाया है। एनएसयूआई के उपाध्यक्ष अमन अहमद ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया और कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
डीएसपीएमयू में अयोग्य संविदा शिक्षक नियुक्ति का आरोप

रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, (डीएसपीएमयू) में संविदा शिक्षक नियुक्ति में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया। अमन अहमद ने आरोप लगाया कि डीएसपीएमयू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में संविदा शिक्षक के पद पर गलत नियमों को आधार बना कर अहर्ताहीन अभ्यर्थियों को नियुक्त की गई। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया, साक्षात्कार और नियुक्ति के दौरान हर क्रम पर कई नियमों की अनदेखी कर कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाया गया। ज्ञापन में यह मुद्दा भी उठाया गया है कि साक्षात्कार के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जो सहायक प्राध्यापक बनने के लिए न्यूनतम अहर्ता (नेट या पीएचडी) को भी पूरी नहीं करते। एनएसयूआई का आरोप है कि चयन प्रक्रिया में भेदभाव किया गया और ऐसे कई अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार में अवसर दिया गया है, जिनकी न्यूनतम अर्हता उच्च शिक्षा के मानकों के अनुरूप नहीं है। साथ ही, उनके अंकों को व्यक्तिगत नामों की बजाय फॉर्म नंबर से प्रकाशित किया गया है, जिससे पारदर्शिता की कमी स्पष्ट होती है।

एनएसयूआई ने मांग की कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। तथ्य सही पाए जाएं तो विश्वविद्यालय को विज्ञापन और नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त करने का आदेश दिया जाए। साथ ही, सभी पात्र अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने के लिए नया विज्ञापन जारी किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।