शोधार्थियों को जल्द पंजीयन कराने का निर्देश
रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में पीएचडी कार्यक्रम के लिए नामांकित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया है। पंजीकरण प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई को...

रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में जिन विभागों में अभ्यर्थी (वर्ष 2024 तक) पीएचडी कार्यक्रम के लिए नामांकित हैं, उन्हें जल्द से जल्द पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने-अपने विभागों के शोधार्थियों को निर्देश दें। पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्हें पीएचडी पाठ्यक्रम परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया 22 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 मई को समाप्त होगी। विवि के आदेश में कहा गया है कि जिन विभागों के जेआरएफ विद्यार्थी अभी तक पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे भी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।