Police Arrest Maid for Stealing Jewelry Worth Lakhs from Bank Employee s Home in Ranchi फ्लैट से लाखों के जेवर की चोरी करने वाली दाई गिरफ्तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Arrest Maid for Stealing Jewelry Worth Lakhs from Bank Employee s Home in Ranchi

फ्लैट से लाखों के जेवर की चोरी करने वाली दाई गिरफ्तार

रांची के कांके रोड पर एक महिला बैंककर्मी के घर से लाखों के जेवर की चोरी करने वाली दाई जूही को गिरफ्तार किया गया। उसने एक कमरे में रखे हीरे जड़ित नेकलेस और अन्य जेवरात चुराए। उसके निशानदेही पर ज्वेलर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
फ्लैट से लाखों के जेवर की चोरी करने वाली दाई गिरफ्तार

रांची, वरीय संवाददाता। गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड में रहने वाली महिला बैंककर्मी के आवास से लाखों के जेवर की चोरी करने वाली दाई को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कांके रोड में पूर्णिमा ज्वेलर्स के संचाक कुलदीप कुमार को भी पकड़ा। जेवर की दुकान से पुलिस ने उन सभी सोना के जेवर बरामद किए, जिसे दाई जूही ने पिछले दिन चोरी कर ली थी। गोंदा के थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि निजी बैंक में प्रबंधक पूजा सिन्हा के एक अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में दाई जूही काम करती थी। वह लातेहार के महुआटांड की रहने वाली है। मौका ताड़कर उसने फ्लैट के एक कमरे में आलमीरा में रखा सोने का हीरा जड़ित नेकलेस समेत अन्य जेवरात की चोरी कर ली और काम पर आना बंद कर दिया। इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक को बाद में हुई। इसके बाद उन्होंने घरेलू काम करने वाली जूही के विरूद्ध केस दर्ज कराया। मामले की छानबीन में जूही को गिरफ्तार किया गया। इधर उसकी निशानदेही पर जेवर की मात्र 50 हजार रुपये में खरीदारी करने वाले जेवर दुकान संचालक को पकड़ा गया। दोनों को मंगलवार को होटवार जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।