Ranchi s Palash Livelihood Cafe Celebrates 3rd Anniversary with Women s Empowerment शासकीय कार्यालय परिसर में भी दीदी कैफे की हो शुरुआत: डीसी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi s Palash Livelihood Cafe Celebrates 3rd Anniversary with Women s Empowerment

शासकीय कार्यालय परिसर में भी दीदी कैफे की हो शुरुआत: डीसी

रांची के पलाश आजीविका दीदी कैफे ने अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाई। समारोह में डीसी मंजूनाथ भजंत्री और जेएसएलपीएस की कंचन सिंह उपस्थित थीं। कैफे की आय ₹25 हजार से बढ़कर ₹50 हजार प्रतिदिन हो गई है। महिलाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 23 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
शासकीय कार्यालय परिसर में भी दीदी कैफे की हो शुरुआत: डीसी

रांची, संवाददाता। रांची समाहरणालय परिसर स्थित पलाश आजीविका दीदी कैफे की तीसरी वर्षगांठ पर बुधवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कंचन सिंह समारोह में मौजूद रहीं। उन्होंने दीदियों के साथ मिलकर केक काटा। डीसी ने दीदी कैफे की प्रगति की सराहना करते हुए इसके निरंतर सुधार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि भविष्य में अन्य शासकीय कार्यालय परिसरों में भी इस प्रकार के दीदी कैफे प्रारंभ किए जाएं, ताकि और अधिक महिलाओं को उद्यमिता के अवसर मिल सके।

उन्होंने दीदी समूहों की बढ़ती आय पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह कैफे पहले रोज₹ 25 हजार की आय करता था जो अब बढ़कर ₹50 हजार प्रतिदिन तक पहुंच गई है। यह ग्रामीण महिला उद्यमिता की बड़ी सफलता है। इस दौरान गणेश लक्ष्मी महिला कैटरिंग समूह की संस्थापक पूनम दीदी ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की। वर्तमान में उनके नेतृत्व में 3 विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 12 महिला सदस्याएं कार्यरत हैं, जो इस कैफे के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

डीसी ने दीदी कैफे में बनाए जा रहे व्यंजनों को बनते देखा। दीदियों के कार्यों की प्रशंसा की। जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।