सुरेंद्रनाथ स्कूल में उन्मीखुकरण कार्यक्रम
रांची के सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हुई। स्कूल ने नए शिक्षकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन्हें नीतियों और प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।...

रांची। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी में स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। स्कूल ने नए शिक्षकों के लिए मंगलवार को उन्मीखुकरण कार्यक्रम आयोजित किया। उन्हें स्कूल की नीतियों, प्रक्रियाओं और संस्कृति से परिचित कराया गया। इसके बाद बालवाटिका से कक्षा 12 तक के छात्रों के अभिभावकों के लिए व्यापक अभिमुखीकरण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि ये पहल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सुचारू सम्प्रेषण सुनिश्चित करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।