डीएवी कपिलदेव के भास्कर और आदित्य ओलंपियाड में सफल
रांची के डीएवी कपिल देव पब्लिक स्कूल के छात्रों आदित्य भारती और भास्कर मिश्रा ने एसओएफ द्वारा आयोजित सामाजिक विज्ञान परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। आदित्य ने जोनल स्तर पर दूसरा और अंतरराष्ट्रीय...

रांची। डीएवी कपिल देव पब्लिक स्कूल कडरू के दो छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। नौवीं के छात्र आदित्य भारती ने इस परीक्षा में जोनल स्तर पर दूसरा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22वां रैंक हासिल किया है। उसकी इस उपलब्धि के लिए उसे 2500 रुपए, प्रमाण पत्र तथा सिल्वर मेडल से नवाजा गया है। भास्कर मिश्रा ने परीक्षा में जोनल स्तर पर 22वां और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 415वां स्थान प्राप्त किया है। एसओएफ की ओर से उसे गोल्ड मेडल, डिस्टिंक्शन और मेरिट सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। प्राचार्य एमके सिन्हा ने दोनों छात्रों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।